लोधेश्वरमहादेव मंदिर प्रांगण में श्रीगणेश महोत्सव पंडाल में कन्या भोज के साथ विशाल भंडारे का हुआ आयोजन। सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में 16वें श्रीगणेश महोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है क्षेत्रवासियों सहित श्रद्धालु गणेश पूजा पंडाल में पहुंचकर भक्ति भाव से गणपति गजानन की पूजा अर्चना कर मनवांछित फल का आशीर्वाद ले रहे हैं गणेश महोत्सव के दसवें दिन पूजा पंडाल में कन्या भोज के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, गणपति गजानन महोत्सव में कन्या भोज में सर्वप्रथम कन्याओं को बिठाकर कन्या खिलाई गई व दान दक्षिणा दी गई कन्याभोज के पश्चात लोधेश्वर महादेव जलाभिषेक को आने वाले श्रद्धालुओं सहित ग्रामीण व सैकड़ो श्रद्धालुओं ने पहुंचकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया, गणेश महोत्सव का आयोजन मंदिर प्रांगण में लोधेश्वर महादेव मठ रिसीवर हरिप्रसाद द्विवेदी के संरक्षण में मनाया जा रहा है जिसमें स्थानीय कमेटी के सदस्य सहयोग में लगकर पूजा महोत्सव के कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से लगे रहते हैं, कन्याभोज के अवसर पर पवन कुमार शर्मा मयंक शास्त्री लवकुश शास्त्री चंद्रेश द्विवेदी, संदीप शुक्ला, रवी गुप्ता,निखिल द्विवेदी विनोद यादव,राजन गुप्ता, नीरज यादव, रजनीकांत पांडे,जुगुल आदि मिलकर भंडारे में सहयोग करते रहे।कार्यक्रम आयोजक सोनू गुप्ता और रजत शर्मा द्वारा बताया गया रात्रि में त्रिमूर्ति म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा भव्य विघ्नहर्ता गजानन के जागरण का कार्यक्रम रात 8 बजे से शुरू होकर रात्रि पर्यंत्र तक चलेगा, जिसमें कलाकारों के द्वारा मनमोहक झांकियां के साथ गणेश महोत्सव पंडाल में भक्तिमय भजनों के साथ गुणगान किया जाएगा। जिसमें भगवान गणपति गजानन, शिव पार्वती, बजरंग बाला, राधा कृष्ण की फूलों की होली , भगवान शंकर की होली मसाने की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगी।रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ तेज बहादुर शर्मा/रवि चौहान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed