हिफजुर्रहमान नजीबाबाद रिपोर्टरनजीबाबाद : जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस-ए-मोहम्मदी का आयोजन, गूंजे नारेनजीबाबाद में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हर साल की तरह इस बार भी जुलूस-ए-मोहम्मदी का भव्य आयोजन किया गया। जुलूस की शुरुआत दुआ के साथ की गई और झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया गया। इस दौरान “पत्ती-पत्ती फूल-फूल या रसूल, या रसूल” और “सरकार की आमद मरहबा, सरकार की अहमद मरहबा” के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरे जोश और उत्साह के साथ जुलूस में शरीक रहे। नगर की गलियों और चौक-चौराहों से होकर निकले इस जुलूस में लोगों ने पैगंबर-ए-इस्लाम के प्रति अपनी मोहब्बत और अकीदत का इज़हार किया।इस अवसर पर विधायक हाजी तस्लीम अहमद, नजीबाबाद नगर पालिका अध्यक्ष इंजीनियर मौआजम सहारनपुर चेयरमैन खुर्शीद मंसूरी, नगर के वरिष्ठ समाजसेवी आसिफ मुक्ति, सभासद आसिफ खान, सपा के नगर अध्यक्ष फरहान खान, मोहम्मद शानू, मोहम्मद अजीम, अदनान शमशी नजीब अहसन सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।जुलूस-ए-मोहम्मदी शांतिपूर्ण माहौल में निकाला गया। कार्यक्रम के दौरान जगह-जगह लोगों ने जुलूस का स्वागत किया और तबर्रुक भी बांटा गया। पूरे नगर में इस मौके पर जश्न और भाईचारे का संदेश दिया गया।




