जनपद मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा SP देहात आदित्य बंसल द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन के बहुउद्देशीय हॉल में डायल-112 पीआरवी कर्मियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा उनके कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये वह मौसम को देखते हुए डायल 112 की टीम से कहा नाइट ड्यूटी वह दिन ड्यूटी बढ़ा दो और कोई भी घटना कम आसपास ना हो बारिश हो या मौसम खराब ड्यूटी पर रेनकोट छतरी गाड़ी में रखें और ड्यूटी करे
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
जिला ब्यूरो प्रमुख
रोहित जैन बुढ़ाना मुजफ्फरनगर 9412582966

