

धूमधाम से निकाला गया जुलूस ।ऐ ।मोहम्मदी।।रिपोर्टर तौफीक खान।।पैगंबर ए इस्लाम मोहम्मद साहब की यौमे ऐ पैदाइश पर पूरे मैलानी कस्बे मैं धूमधाम से जुलूस ऐ मोहम्मदी का जुलूस निकाला गया। जुलूस में मैलानी के लोग शामिल हुए ।शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना मैलानी की फोर्स लगी रही। और या जुलूस नूरी मस्जिद होते हुए पलिया रोड होते हुए तिराहा बाईपास से स्टेशन वाले रोड तक होता हुआ लाल बहादुर शास्त्री स्कूल की मोड तक जाकर समाप्त हुआ। और मैलानी अध्यक्ष कीर्ति माहेश्वरी के पति भवानी शंकर जी ने फूल मालाओं से स्वागत किया।।