
हजरत मोहम्मद सल्ला वसल्लम की पैदाइश का मनाया गया जन्मदिन
एम डी न्यूज़ से संवाददाता जगजीवन राम थाना प्रभारी सफदरगंज
आपको बता दे खबर उत्तर प्रदेश जनपद बाराबंकी तहसील रामनगर थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोटी गांव में 12 रवि अव्वल का निकाला गया हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की पैदाइश का मनाया गया जन्मदिन तथा सभी ग्राम वासी मिलकर बड़े हर्षोल्लास के साथ जुलूस निकालकर अल्लाह के फरियादे करते हुए अल्लाह से दुआ मांगी तथा हर मस्जिदों और हर मजार पर तरह-तरह के झालर एवं फूल मालाओं से उनके जन्मदिन पर चादर चढ़ा कर सजावट की तथा सभी क्षेत्रवासी उनके चौखट पर माथा टेका तथा अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करके अल्लाह से दुआ मांगी तथा इस पर्व पर सभी क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी 12 रवि अव्वल की मुबारकबाद एवं हार्दिक शुभकामनाएं मुबारक हो.