आदर्श श्रीवास्तव एम डी न्यूज
वाराणसी अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर शनिवार को रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला का विधिवत शुभारंभ हुआ। काशी नरेश कुंवर अनन्त नारायण सिंह ने पीएसी जवानों की सलामी ली तत्पश्चात लीला प्रारंभ हुआ पहले दिन रावण जन्म और दिग्विजय की कथा का मंचन किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लीलाप्रेमी उत्साह और श्रद्धा से भरे हुए रामलीला का आनंद लेते दिखे*

