



वाराणसी कैंट विधानसभा बजरडीहा अंबा क्षेत्र में महिनों से जमा सिवर का गन्दा पानी वाराणसी बजरडीहा दक्षिणी वार्ड नंबर 27 में महिनों से जमा सिवर का गन्दा पानी कई महीनों से जमा है इतनी ज्यादा खराब रास्ता है जो लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्रीय पार्षद से जब लोगों ने इसकी जानकारी दी तो क्षेत्रीय पार्षद आज़ कल के वादा कर रहे हैं मोहल्ले भर में जगह जगह पानी जमा होने से क्षेत्र में डायरीया चीकन मुनिया कालरा जैसी गंभीर बिमारियां पैदा होने लगा है बस्ती के हर घर में कोई ना कोई बिमारियों से जुझ रहे हैं और बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है मानसून आने से पहले सभी जगह से सीवर की साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त कराएं ताकि बारिश में कहीं भी पानी जमा ना हो किसी भी प्रकार कि सीवर जाम कि समस्या ना हो बजरडीहा क्षेत्र कोल्हुआ पर दों महिनों से सीवर जाम की समस्या से जूझ रहे हैं धरारा बरकत नगर सहिद बाबा खानकाह फारुकी नगर के पास लगभग महिनों से सीवर जाम कि समस्या है आप इस तस्वीर में साफ देख सकते हैं किस कदर गंदा पानी जमा है कितने दिनों से इस गली में आना जाना लोगों का बंद हैं इस गली से लगभग आधा किलो मीटर घुमकर बजार में जाना पड़ता हैं क्षेत्रीय नसीमुद्दीन का कहना हैं कि इस गंदगी की वजह से बीमार पड़ रहें हैं बच्चें और स्कूल एवं मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है
वाराणसी से संवादाता सलीम जावेद
