रिपोर्टर तौफीक खान थाना मैलानी।।
आज थाना मैलानी में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई विवादित पोर्ट से बवाल होता हुआ था बचा। इंटरनेट मीडिया पर हुई विवादित पोस्ट से, मुस्लिम संगठनों की आपत्ति से देर रात 3 घंटे तक मैलानी में बनी रही अफरा तफरी। मैलानी अध्यक्ष कीर्ति महेश्वरी के पति भवानी शंकर एवं मुस्लिम संगठन नेताओं सहित स्थानीय मीडिया की मध्यस्थता से मामले को शांत कराया गया। मैलानी पुलिस पीस कमेटी की मीटिंग में ना मैलानी अध्यक्ष को बुलाया गया। ना पत्रकार को बुलाना पड़ा भारी।।


