बदायूं ,आडिटोरियम बदायूं में पतंजलि योग समिति बदायूं के
संयोजन ने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से पधारी योगाचार्य देवा आदित्य दीदी ने इंडीग्रेटिड योग कराया।
रिपोर्टर
प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
जनपद बदायूं,आज प्रातः ऑडिटोरियम बदायूं में पतंजलि योग समिति बदायूं के संयोजन ने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से पधारी योगाचार्य देवा अदिति दीदी ने इंटीग्रेटेड योग योग कराया जिसमें उन्होंने सर्व प्रथम यौगिक जॉगिंग के सोलह अभ्यास कराए तथा उनके विषय में और उनसे होने वाले लाभों के बारे में बताया।

इसके पश्चात सूर्य नमस्कार के बारह अभ्यास कराए और सूर्य नमस्कार के प्रत्येक अभ्यास से शरीर के किस अंग पर क्या प्रभाव पड़ता है।इसके उपरांत दीदी ने भस्त्रिका प्राणायाम,कपालभाति,और भ्रामरी के साथ अनुलोम विलोम का अभ्यास कराया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सदर विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार महेश चंद्र गुप्ता जी ने की तथा उनके द्वारा सभी योगार्थियों को टी शर्ट वितरित की गई माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य का प्रथम कर्तव्य है कि वह अपने राष्ट्र की रक्षा और सेवा करे उन्होंने कहा कि सेवा स्वस्थ व्यक्ति ही कर सकता है और स्वस्थ रहने के लिए योग अति आवश्यक है।

इस अवसर पर योग गुरु गिरधारी सिंह राठौर ने कहा कि योग को घर घर ही नहीं बल्कि जन जन तक पहुंचाने का कार्य परम पूज्य गुरुदेव ने किया है इस महायज्ञ अभियान में हम जो कुछ भी कर पाएं वह किंचित मात्र है और उन्होंने कहा योग सबको करना और करना चाहिए।
इस अवसर पर अनवरत यज्ञ का भी आयोजन किया गया जिससे सुगंधित वातारण में सभी ने योग किया यज्ञ प्रभारी सुरेंद्र सिंह,सोनू आर्य,सुरेश पाल सिंह,संजीव चौहान जी रहे योग में आज लगभग २००लोगों की उपस्थिति रही जो सराहनीय है ।

इस अवसर पर बृजेश कुमार,सुरेंद्र सिंह यादव,त्रिवेंद्र पटेल,डॉ इंदिरा गुप्ता ,अंजलि,अनीता,संध्या,आवेश पाल,योगेंद्र पाल,वेदमित्र आर्य,सुदेश पल सिंह,जनवेद चौधरी,डॉ आर पी सिंह,उपदेश पल सिंह,
