Breaking newsएम डी न्यूज़ चैनल रमन शाह की रिपोर्ट अभी-अभी खबर आ रही है जोमैटो फूड डिलीवरी कंपनी के टीम लीडर समीर सिद्दीकी और गौरव मिश्रा अभिषेक मल्होत्रा जोमैटो डिलीवरी पार्टनर के लड़कों से की अभद्रता तरीके से बात मामला पूरा लखनऊ का है सुशांत गोल्फ सिटी जहां पर यह वारदात हुई और तो और उन्होंने कुछ लड़कों की आईडी भी बंद कराई जिसकी वजह से सारे लड़कों ने हड़ताल एवं धरने पर बैठने का पूरा माहौल बना लिया है आज लखनऊ में लग सकता है बहुत बड़ा जाम जिसकी वजह से सारे डिलीवरी पार्टनर आज काफी ज्यादा गुस्से में है हो सकता है बहुत बड़ा जाम लग जाए लखनऊ के अंदर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *