न्यूज़ स्क्रिप्ट संवाददाता पत्रकार “अंबिकापुर शहर के होटलों में बड़ा खुलासा… करीब 75% होटल अब भी रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं, जो कि कानूनन प्रतिबंधित है। होटल व्यवसायियों की यह लापरवाही न केवल गैरकानूनी है बल्कि लोगों की जान से खिलवाड़ भी है।”फोटो – होटल की किचन के अंदर सिलेंडर चलते हुए, बैकग्राउंड में फ्लेम, रसोइया काम करता दिखे। रिपोर्टर वॉइस ओवर”सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल पूरी तरह गैरकानूनी है। इसके लिए होटल संचालकों को एलपीजी कमर्शियल कनेक्शन लेना अनिवार्य है। बावजूद इसके अंबिकापुर के ज्यादातर होटल नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं।”ग्राफिक्स – 75% होटल सिलेंडर उपयोग / 25% कमर्शियल गैस वॉइस ओवर”जांच में सामने आया है कि करीब 75 प्रतिशत होटल घरेलू सिलेंडर पर ही भोजन पकवा रहे हैं। यह न केवल नियमों की अवहेलना है, बल्कि बड़ी दुर्घटनाओं को दावत देने जैसा भी है।” – एक स्थानीय नागरिक/ग्राहक”यहां तो हर होटल में सिलेंडर ही दिखता है। कभी भी हादसा हो सकता है। प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। रिपोर्टर स्टैंडअप”बड़े सवाल उठते हैं कि जब होटल में रोजाना सैकड़ों ग्राहक भोजन करते हैं, तब भी सुरक्षा के नियमों का पालन क्यों नहीं किया जा रहा? क्या प्रशासन को किसी बड़े हादसे का इंतजार है?” संवाददाता पत्रकार क्लोजिंग लाइन”अंबिकापुर के होटलों में गैस सिलेंडर का गैरकानूनी उपयोग कई जिंदगियों को खतरे में डाल रहा है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पर कब और कैसी कार्रवाई करता है।

