मार्ग दर्शन मे हाथरस के सुमित ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 119हाथरस।शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे खजान आईएएस आगरा ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है। संस्थान के मार्गदर्शन में जनपद हाथरस के गाँव लहरा निवासी सुमित कुमार शर्मा ने सीएसआईआर नेट जेआरएफ परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 119 प्राप्त कर जिले और संस्थान का नाम पूरे देश में रोशन किया है।इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर खजान आईएएस आगरा के डायरेक्टर श्री खजान सिंह, डॉ. आर.के. शर्मा एवं अनिल कुमार शर्मा रविवार को सुमित के निजी निवास लहरा पहुँचे। यहाँ उन्होंने सुमित को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।डायरेक्टर खजान सिंह ने कहा कि सुमित की मेहनत और लगन ने यह सफलता दिलाई है, साथ ही यह उपलब्धि जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। उन्होंने आगे भी खजान आईएएस के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मार्गदर्शन देने का संकल्प दोहराया।सुमित की इस सफलता से परिवार और गाँव में खुशी का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुमित ने न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे हाथरस जिले का मान बढ़ाया है।एमडी न्यूज़ के लिए हाथरस से राजा पाठक की रिपोर्ट




