ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ अमेठी कॉलेज गेट नंबर 4 पर सड़क हुआ गड्ढा अधिकारी हुए मौन एम डी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ थाना चिनहट विकल्प खंड मल्हार के आगे लोले रोड अमेठी कॉलेज गेट नंबर 1 के बगल एस टी पी रोड गेट नंबर 3 और 4 के बीच सड़क हुआ जगह जगह गड्ढे हो गए हैं इस रोड पर आने जाने वाले गाड़ी की धज्जियां उड़ती हैं इसमें सबसे ज्यादा बैटरी ऑटो चालक की गाड़ियां पलटती है हालांकि अभी कोई ऐसा हादसा घटा नहीं है लेकिन संभावनाएं हो सकती है जबकि इस रास्ते से अधिकारी और मंत्रियों की गाड़ियां आते-जाती रहती है लेकिन अभी तक इस सड़क की कोई मरम्मत नहीं हुई अत मेरा निवेदन है मंत्री और अधिकारियों से कि कृपया इस रोड का निर्माण करा दें ताकि इस रोड पर चलने वाली गाड़ी को या बैटरी रिक्शा चालक को दिक्कतों का सामना न करना पड़े



