*थाना नई मण्डी पुलिस ने “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अर्न्तगत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 03 शातिर तस्कर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।*एम, डी न्यूज़। मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट। मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एवं थाना प्रभारी नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों को खरीदने व बेचने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के अन्तर्गत दिनांक 06.09.2025 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस रथेडी कट के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी। कि आयशर एजेंसी के बराबर से खेतो की तरफ जाने वाले रास्ते पर कुछ लोग खड़े है। तथा उनके पास स्मैक मौजूद है। अगर जल्दी की जाये। तो पकड़े जा सकते है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये। स्थान पर पहुंची। तो देखा कि 03 व्यक्ति खेत के पास खड़े है। पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया तथा चैकिंग करने पर तीनों व्यक्त्यिों के कब्जे से 41.48 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपने नाम अभिनव उर्फ शुभम पुत्र बालेन्दर निवासी पचैण्डा कलां थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। व हिमांशु पुत्र सोमपाल निवासी पचौण्डा कलां थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर। व नितिन उर्फ टोनी पुत्र देशवीर सिहं निवासी मौहल्ला गौशाला नदी रोड थाना कोतवाली नगर , मुजफ्फरनगर बताया। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।


