विधानसभा क्षेत्र में एक बार पुनः बाढ का प्रकोप जारी हैं सुबह से बाढ प्रभावित क्षेत्रो में पहुंच रहा हूं और राहत बचाव कार्यो के साथ ही अन्य आवश्यक सामग्रियों के वितरण शुरू कराने के निर्देश प्रशासन को दिये हैं।
साण्डी ब्लाक के ग्राम भगहर छितरामऊ एवं रौरा सहित आस पास के प्रभावित मजरों में आम जन से भेंट कर आपदा के इस कठिन समय में हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।।




