ब्रेकिंग न्यूज़ मथुरा एम डी न्यूज़ रिपोर्टर, जितेंद्र वृंदावन में जमुना का जलस्तर भारी मात्रा में बढ़ता हुआ। मथुरा जनपद के श्री धाम वृंदावन में जमुना जी का जल अपना रौद्र रूप में चारों तरफ पानी ही पानी हो रहा है जमुना जी का जलस्तर बढ़ने से वृंदावन की गली, मकान, दुकान, सभी में घुसा पानी और सड़कों पर जनता अपना नाव चला कर जीवन -जापन कर रही हैमोक्ष धाम वृंदावन में भारी मात्रा में जमुना जी का पानी भर गया है। और जमुना जी का पानी बढ़ता ही जा रहा है और जमुना का रौद्र स्वरूप डूबा और वृंदावन परिक्रमा मार्ग मैं भी काफी मात्रा में पानी है।




