बेर्किंग न्यूज़
अयोध्या
रिपोटर आशुतोष पाण्डेय
.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदाधिकारियों और न्यासियों की महत्वपूर्ण बैठक नौ सितंबर को मणिराम छावनी में अपराह्न तीन बजे होगी।
बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज करेंगे।
इस दौरान महासचिव चम्पत राय निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र,कोषाध्यक्ष गोविंददेव गिरी, शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज, जगद्गुरु मध्वाचार्य विश्वप्रसन्नतीर्थ,युगपुरुष स्वामी परमानंद, महंत दीनेंद्र दास, डाक्टर अनिल मिश्र, विषेश आमंत्रित दिनेशचंद्र, गोपाल राव, केंद्र,राज्य सरकार के प्रतिनिधि वा जिला अधकारी अयोध्या सहित अन्य सदस्य के समलित होंने की संभावना।
बैठक की तैयारी को अंतिम रुप देने में जुटे हैं ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय।
इससे पूर्व ट्रस्ट की बैठक जून माह में हुई थी।
मंदिर निर्माण और परकोटे की अद्यतन स्थिति के साथ ही नवंबर माह में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम पर व्यापक चर्चा होगी।

अयोध्या।
कचहरी के शेड नंबर पांच से हाल ही में चार कारतूस और दो अवैध असलहा बरामद होने का मामला।

कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई कचहरी के पांच प्रवेश द्वार है दो बंद रहते हैं, तीनों में सघन चेकिंग अभियान

बिना चेकिंग के किसी को नहीं मिल रहा प्रवेश

22 सितंबर 2007 को इसी शेड में सीरियल ब्लास्ट हुआ था।

घटना के बाद सुरक्षा कड़ी की गई थी, लेकिन धीरे-धीरे व्यवस्था ढीली पड़ गई।

मेटल डिटेक्टर वर्षों से शोपीस बनकर रह गए थे।

सोमवार को कचहरी खुलने पर सुरक्षा का नजारा पूरी तरह बदल गया।

महिलाओं की जांच के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।

एसपी सिटी ने कहा—अधिवक्ता सहयोग कर रहे हैं और बिना जांच किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *