जिला कानपुर देहात तहसील अकबरपुर ब्लॉक सरवन खेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मानैथू के खानपान ग्राम में कठेती जिला पंचायत के भावी उम्मीदवार दीपक तिवारी ग्राम गंगरौली के निवासी हैं जो की ग्राम खानपान में आकर आदि शक्ति ट्रेडर्स आकर सामूहिक चर्चा की और अपने चुनाव प्रचार के बारे में सभी को बताया और सभी का स्वागत किया सुनील सिंह राजावत के यहां आकर सभी लोगों को एवं ग्राम वासियों को बुलाकर माल्या अर्पण किया और उनका स्वागत किया क्राइम ब्यूरो चीफ अर्पित सिंह राजावत




