ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ अवैध कहा सुनी के रोहित नाम व्यक्ति ने टोडा फोर व्हीलर गाड़ी का शीशा एम डी न्यूज़ चैनल रिपोर्टर प्रमोद कुमार लखनऊ थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ विज्ञान खंड थाना गोमती नगर लखनऊ क्षेत्र छोटा भरवारा क्रॉसिंग लोयोला स्कूल के पीछे मकान संख्या 1/6 मामला यह है कि आज से 15 दिन पहले विवेक कुमार व्यक्ति से रोहित में कहां सुनी हो गई थी उस समय रोहित ने कुछ नहीं कहा था आज करीब रात को रोहित नाम के व्यक्ति ने विवेक की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था जिसकी जानकारी गाड़ी के मालिक ने थाना कोतवाली को सूचित किया पुलिस वाले मामले की तेई तक जाने के लिए रोहित कुमार को थाना कोतवाली ले गए आगे की जानकारी थाना कोतवाली से होगी



