रिपोर्टर – ओम प्रकाश साहू ।बाराबंकी।
बाराबंकी – हैदरगढ़ के मकनपुर गांव में हाईटेंशन लाइन के तार गिरने से ग्रामीणों में डर का माहौल। बता दें की ग्रामीणों का कहना है की अचानक तार गिरने से लोगो में अफरा तफरी मच गयी।मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। रास्ता बंद होने से लोगों को रोजमर्रा के कामों में परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों ने बिजली विभाग की बड़ी अनदेखी बताया जिसके कारण यह घटना घटित हुई। बता दें की ग्यारह हजार लाइन की सप्लाई केवल सिंगल वायर पर की जा रही थी। जिससे तार अधिक पावर न सहन करने के कारण पिघल कर गिर गया और तार में आग की लपटे उठने लगी।राहत की बात ये रही की किसी भी प्रकार के जान-माल की हानि नहीं हुई। तार गिरने से गांव में बिजली की सप्लाई रुक गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पावर विभाग को दी लेकिन अभी तक वहां पर कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। जिससे लोगों में गुस्से का माहौल है। इतनी बड़ी घटना-घटने के बाद भी अधिकारियों के कान बंद है। ऐसे लापरवाह अफसरों पर सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है। ताकि ऐसी स्थिति दुबारा न बने।

