कॉलेज में छात्र का पैर फिसल टेबल पर गिरने से सिर में लगी चोट दोस्तों ने तुरंत पहुंचाया अस्पताल*इकलाक खान रिपोर्टर फतेहपुर **। बरावकी के फतेहपुर नेशनल इंटर कॉलेज में मंगलवार दोपहर एक छात्रा के साथ हादसा हो गया औरंगाबाद थाना क्षेत्र के 19 वर्ष आकाश कुमार कक्षा में बैग उठाने के दौरान फिसल गए दोपहर करीब 1:30 बजे हुई इस घटना में वह कक्षा में रखी टेबल पर गिर पड़े आकाश के सिर में खून बहने लगा कक्षा में मौजूद छात्रों मैं घबराहट फैल गई हालांकि उनके दोस्तों ने धर्म नहीं खोया वह तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर ले गए स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया डॉक्टर ने बताया कि छात्रा के सिर में चोट आई है खून रोकने के लिए ड्रेसिंग की गई है फिलहाल उनकी हालत स्थिरहै उन्हें निगरानी में रखा गया है जरूरत पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए उचित स्थाई अस्पताल भेजा जा सकता है

