बाराबंकी।औषधीय पौधों से ही आयुर्वेद दवाइयां बनाई जाती है।जिसमें किसी प्रकार का कोई केमिकल्स नहीं मिलाया जाता है जिससे आयुर्वेद दवाइयां हमारे शरीर को बिना कोई नुकसान पहुंचाए पूरा स्वास्थ्य लाभ प्रदान करतीं हैं।उक्त विचार मंगलवार को विकासखंड देवा क्षेत्र स्थित ग्राम उमरी में जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव के नव निर्मित मकान पर जी एस आर सी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड आयुर्वेद कंपनी द्वारा आयोजित ग्राम चौपाल के अवसर पर कंपनी के बोर्ड मेंबर राम फल ने व्यक्त किए। चौपाल में उपस्थित अंतिमा यादव,संगम यादव,काजल यादव,शिवांगी यादव,अंजू रावत,गोल्डी यादव,विशाखा यादव,बुधराम यादव आदि को समझाते हुए बोर्ड मेंबर राम फल ने कहा कि हमारी कंपनी का मुख्य उद्देश्य है हर घर से बीमारी भगाना और बेरोजगारी मिटाना।इसलिए सभी लोग हमारी कंपनी के उत्पादों का उपयोग कर पहले अपनी बीमारी भगाएं फिर यहां से मनमाना पैसा कमाकर अपनी बेरोजगारी से भी छुटकारा पा सकते हैं।इस अवसर पर जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन ने बोर्ड मेंबर को एक औषधीय पौधा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। चौपाल का संचालन कंपनी की सिल्वर डायरेक्टर एवं प्रथम महिला बाईक विजेता ऊषा सिंह ने किया।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।

