बाराबंकी।मंगलवार को बाराबंकी जिले के देवा ब्लॉक के बड़ी कैमई गांव के पंचायत भवन में स्नेह परियोजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय किशोरी दिवस का आयोजन किया गया। स्नेह परियोजना डायसीसन सोशल वर्क सोसाइटी उतरेठिया लखनऊ की तरफ से देवा में संचालित की जा रही एक परियोजना है जिसका उद्देश्य तीन से दस वर्ष तक के बच्चों के शिक्षा एवं पोषण स्तर में सुधार करना तथा किशोरियों एवं महिलाओं में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना तथा व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना व विभिन्न कौशल केंद्रों के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी देवा ब्लॉक नेहा शर्मा के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। साथ ही संस्था निदेशक फादर रोनाल्ड डिसूजा, जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव,लेखपाल साकेत रावत, कृषि प्रभारी ओपी वर्मा एवं परियोजना कोऑर्डिनेटर शिल्पी मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन किया गया। परियोजना स्टाफ के द्वारा सभी को रोली टीका एवं पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पौधे भेंटकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी किशोरियों एवं महिलाओं के लिए प्रेरणात्मक शब्द कहे साथ ही सभी किशोरियों का प्रोत्साहन बढ़ाते हुए शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि संस्था निदेशक ने किशोरियों को संबोधित करते हुए बताया कि लड़कियों एवं लड़कों में भेद न करते हुए किशोरियों को भी प्रत्येक क्षेत्र में आजादी मिलनी चाहिए। इसी कड़ी में बड़ी कैमई, खिजिरपुर,बंधिया से आई किशोरियों के द्वारा सामाजिक मुद्दों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसके माध्यम से सभी उपस्थित लोगों को सामाजिक संदेश दिए गए।सभी प्रतिभागी किशोरियों को अतिथियों एवं संस्था निदेशक के द्वारा पुरस्कार वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सहयोगी कार्यकर्ता शोभा, अनुपमां, लक्ष्मण, सरोज, सुमन सहित सैकड़ों किशोरियां व महिलाएं उपस्थित रहीं ।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ तेज बहादुर शर्मा।

