जिला पुलिस टीम ने घर पर दबिश देकर किया गिरफ्तारी, ग्राम तियरा से वारंटी बांके यादव गिरफ्तार
चंदौली: जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शहाबगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को पुलिस टीम ने दो वारंटी अभियुक्तों को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा गया।एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश और एएसपी ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व सीओ चकिया रघुराज के पर्यवेक्षण में थाना शहाबगंज पुलिस लगातार वारंटी अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। टीम ने ग्राम तियरा निवासी बांके यादव पुत्र मंगल यादव (उम्र 56 वर्ष) और शहाबगंज निवासी खाजू उर्फ खासू पुत्र हासिम (उम्र 52 वर्ष) को गिरफ्तार किया। अलग-अलग मामलों में वांछित थे आरोपी बांके यादव मुक़दमा अपराध संख्या 296/2005 सरकार बनाम रामसेवक व अन्य धारा 323, 325, 504 भारतीय दंड विधान में वारंटी था
खाजू उर्फ खासू मुक़दमा अपराध संख्या 960/2007 सरकार बनाम खाजू धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में वांछित था।
दोनों मामलों में चकिया न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने अभियान चलाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक संगम लाल द्विवेदी, उप निरीक्षक रामचन्द्र शाही, हेड कांस्टेबल सुरेश यादव, कांस्टेबल राजू चौहान शामिल रहें ।

