MD News- बहुआयामी समाचार से मोहम्मद अशफाक की रिपोर्ट
गोला गोकर्णनाथ खीरी– अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि गोला नगर में आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं से कई मवेशियों की मृत्यु हो गई हैं। जिसमें कस्बा संसारपुर से नेशनल हाईवे निकला है जिसमें स्पीड ब्रेकर ना होने के कारण बड़े वाहन फराटा भर रहे हैं। जिससे दिन पर दिन छुट्टा मवेशियों की दुर्घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। दर्जनों मवेशियों की मृत्यु हो गई व कई मवेशी घायल हो चुके हैं। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा ने बताया की यही स्थिति गोला नगर में भी है। आपको बताते चलें कि पिछले कुछ दिनों में एक्सीडेंट से कई मवेशी घायल हो चुके हैं जिनका राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा उप जिलाधिकारी के सहयोग से उनका उपचार करा कर गौशाला भेजा गया है। जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया ने बताया है कि छुट्टा मवेशियों के गले में रेडियम बेल्ट बांधी जाये। जिससे सड़क पर निकलने वाले वाहनों के लाइट पढ़ते ही रेडियम चमकने लगेगा और एक्सीडेंट होने से बच जाएगा। जिससे वाहन चालक व मवेशी दोनों सुरक्षित रहेंगे। ज्ञापन सोपते समय जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया के साथ जिला महामंत्री प्रदीप जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा,जिला मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला,विक्रम सिंह,अंकित सिंह,विनोद यादव,मालता प्रसाद,मिथुन,सोनू बजरंगी,सौरभ राज,गणेशराम,मयंक यादव,अंशुल,जसपाल,राहुल चौहान,संजय कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

