एमडीन्यूज गोंडा ब्यूरों अजीत कुमार यादव गोंडा-
जिले के वजीरगंज इलाके में अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने मां-बेटे को मारी टक्कर,चार वर्षीय मासूम की द’र्दनाक मौत, महिला घायल खबर गोण्डा से है जहाँ वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत अयोध्या – गोण्डा हाइवे पर अनुभुला मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार एक परिवार को रौंद डाला,जिससे घटनास्थल पर ही चार वर्षीय मासूम आयुष्मान उर्फ आरव की मौ’त हो गई वहीं इस हादसे में पच्चीस वर्षीय उसकी माँ संजू साहू और दादा राधेश्याम घायल हो गए।जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी वजीरगंज में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया।मंगलवार को गोण्डा जिले के वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत अनुभुला गाँव के रहने वाले राधेश्याम साहू अपनी बहू संजू व चार वर्षीय पोते आयुष्मान उर्फ आरव के साथ अपनी बहू को रैबीज का टीका लगवाने सीएचसी वजीरगंज आये थे,संजू को बंदर ने काटा था। जब वह टीका लगवाकर वापस अनुभुला गाँव जा रहे थे तभी हाइवे पर अनुभुला मोड़ पर यह हा’दसा हो गया जिसमें राधेश्याम ने अपना पोता और संजू ने अपने जिगर के टुकड़े को खो दिया।हादसे के बाद परिवार समेत पूरे गाँव में मातम का माहौल है।प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है व अन्य कार्रवाई की जा रही है।



