*इकलाक खान रिपोर्टर फतेहपुर **
बाराबंकी के इसरोली मार्ग पर एक सड़क हादसा हुआ ऑटो और डंपर की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए हादसे में ऑटो बुरी तरह क्षतिगस्त हो गया घायलों में बड्डूपुर के गौसपुर निवासी मंसाराम सालेहनगर थाना देव के भोला तिवारी और मंजू तिवारी शामिल है ऑटो चालक विपिन कुमार विवेक बसरा का रहने वाला है सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर में ऑटो को टक्कर मार दी स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों की मदद की 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को समग्र स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया गया डॉक्टर के अनुसार ऑटो चालक विपिन कुमार की हालत गंभीर है उन्होंने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जा रहा है अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जारी है ग्रामीणों ने बताया कि सड़क पर भारी वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही ड्राइविंग हादसे के कारण है उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुधारने और बड़े वाहनों की गति सीमित करने की मांग की है हादसे के बाद डंपर सहित चालक मौके से फरार हो गया
