जोमैटो कंपनी के टीम लीडर का हुआ बहुत बड़ा खुलासा खबर वही लखनऊ अर्जुनगंज से आ रही है जहां जोमैटो कंपनी के टीम लीडर समीर सिद्दीकी हिंदू मुस्लिम धर्म परिवर्तन अगर हिंदू हो तो जोमैटो कंपनी से डिलीवरी बॉय निकाल देते हैं अभद्र तरीके से बात करते हैं यही इतना नहीं₹1000 भी लेते हैं इनका एक टारगेट यह भी है कि₹1000 अगर लेंगे 100 लोगों से तो एक लाख का महीना भी काम आएंगे आईडी चालू करने की आईडी बंद करते हैं अगर मुस्लिम हो तो कुछ भी नहीं करते जोमैटो कंपनी के सीईओ दीपेंद्र गोयल को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए ऐसा लोगों की वजह से कंपनी का नाम बर्बाद हो रहा है
लखनऊ मोहनलालगंज से ओम साहू
की खास रिपोर्ट
