जनपद मुजफ्फरनगर कस्बा बुढ़ाना में
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय, मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय, सहारनपुर परिक्षेत्र सहारनपुर के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद मुजफ्फनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढ़ाना श्री सुभाष अत्री के कुशल नेतृत्व में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 14.06.2025 को वादी सतेन्द्र कुमार, ब्रांच मैनेजर, भारत फाइनेंस इन्क्लुजन लिमिटेड शाखा बुढ़ाना द्वारा थाना बुढ़ाना पुलिस पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि शाखा के कर्मचारी यश मलिक व निखिल कुमार द्वारा बैंक के लोनधारकों से लोन जमा करने के नाम पर उनसे पैसा ले लिया गया तथा बैंक में लोनधारकों से लिये गये पैसे को जमा नही किया गया तथा करीब 9 लाख रूपये की धोखाधडी की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 256/2025 धारा 316(5) बीएनएस किया गया।
थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में विवेचना तथा साक्ष्य संकलन के दौरान लोनधारकों से रूपयों की धोखाधडी में वादी ब्रांच मैनेजर सतेन्द्र कुमार की संलिप्तता भी पायी गयी। थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.09.2025 को उक्त अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर कस्बा बुढ़ाना से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. सतेन्द्र कुमार पुत्र ओमवीर सिंह निवासी ग्राम जंधेडी थाना ननौता सहारनपुर, उम्र करीब 44 वर्ष। (ब्रांच मैनेजर, भारत फाइनेंस इन्क्लुजन लिमिटेड शाखा बुढ़ाना)
2. यश मलिक पुत्र तरूण मलिक निवासी ग्राम किशनपुर बिराल थाना रमाला बागपत, उम्र करीब 22 वर्ष।
3. निखिल कुमार पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम तिस्सा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर, उम्र करीब 21 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1. मु0अ0सं0- 256/2025 धारा 316(5) बीएनएस थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम
1. प्र0नि0 श्री सुभाष अत्री थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री आशीष चौधरी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
3. है0का0 275 हरीश कुमार थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
4. का0 1913 अशफाक थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर।
5. का0 2312 अमित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
MD News बहुआयामी सामाचार चैनल
थाना बुढ़ाना प्रभारी
फरमान 8218607577
