बाराबंकी।बुधवार को भारत मुक्ति मोर्चा द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन प्रेषित किया गया।ज्ञापन में दर्शाते हुए संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए राष्ट्रव्यापी धरना प्रदर्शन, जेलभरो आंदोलन एवं जन आक्रोश रैली की चेतावानी दी गई है।साथ ही यह भी दर्शाया गया कि भारत मुक्ति मोर्चा, बहुजन क्रांति मोर्चा, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा के तत्वाधान में समस्त भारतीयों के मताधिकार के मौलिक अधिकार, संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए और बहुजन समाज के मौलिक एवं संवैधानिक अधिकार के लिए और उनके ऊपर हो रहे अन्याय अत्याचार के विरोध में न्याय के लिए तथा निम्न स्थानीय स्तर के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर बहुजन समाज के देशभर के हजारो संगठनों द्वारा निम्नलिखित मुद्दों पर राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन (धरना प्रदर्शन, जेलभरो आंदोलन और जन आक्रोश रैली) की घोषणा की गयी है।यह आंदोलन वर्तमान केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों तथा प्रशासन की मूलनिवासी बहुजन समाज विरोधी विभिन्न नीतियों और बहुजन समाज के ऐतिहासिक व संवैधानिक अधिकारों की उपेक्षा के विरोध में सामाजिक न्याय के लिए किया जा रहा है।जैसे सभी चुनाओ में ई वी एम को हटाकर बैलेट पेपर लागू किया जाए।पिछड़े वर्ग (ओबीसी) की और सभी जाति समूहों की जातीय आधारित जनगणना की जाए।आदिवासियों पर हो रहें अन्याय के विरोध में।धर्मांतरित आदिवासी एवं ईसाइयों के साथ हो रहें भेदभावपूर्ण व्यवहार के विरोध में।मुस्लिम समुदाय के संवैधानिक अधिकार, सुरक्षा के लिए एवं मुस्लिम समुदाय साथ हो रहे मॉब लिंचिंग के विरोध में। इस सी/एस टी/ओ बी सी के कर्मचारियों को प्रोन्नति में आरक्षण तत्काल लागू किए जाने के लिए।बहुजन समाज से जुड़े महत्वपूर्ण स्थानीय मुद्दे आदि शामिल हैं।
इस चरणबद्ध आंदोलन में हर गांव/तहसील/जिलें/राज्य में बहुजन समाज के लोगों पर सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक रूप में हो रहे अन्याय एवं अत्याचारों के गंभीर स्थानीय मुद्दों को भी उठाया गया है। सरकार और जिला प्रशासन यंत्रणा को इन मुद्दों पर ध्यान देकर इसका तुरंत समाधान करना चाहिए।इस अवसर पर एडवोकेट विक्रम सिंह,राम फल,ऊषा सिंह,राम मनोहर,राम सिंह, निरोती लाल एडवोकेट, विजय सिंह,रात रानी,सुबी सिंह,प्रदुम्न,सुशील कुमार,पूजा,साबित अली,राजेंद्र वर्मा,चंद्र शेखर ,राम नरेश रावत सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।

मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या तेज बहादुर शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *