बाराबंकी।बुधवार को विकासखंड देवा स्थित श्याम बाल विद्या मंदिर तकाजीपुर में स्वास्थ्य विषयक चर्चा परिचर्चा की गई। स्वास्थ्य चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जी एस आर सी इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड आयुर्वेद कंपनी के बोर्ड मेंबर राम फल ने अपने संबोधन में कहा कि आज नहीं आदि से गुरु का पद सर्वोपरि रहा है।

सभी शिष्य अपने गुरु की बातों का आत्मसात करते हैं इसलिए आप स्वयं और अपने शिष्यों को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की ओर अग्रसर करें तभी हम सबका स्वास्थ्य सुदृढ़ हो सकता है।क्यों कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है जो बिना कोई नुकसान पहुंचाए हमारे शरीर को पूरा लाभ पहुंचाती है।हमारी कंपनी जी एस आर सी द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से कैंसर, शुगर, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, कोलेस्ट्रॉल,गठिया, बच्चेदानी की गांठ,स्तन की गांठ, लिकोरिया, कमर दर्द,पित्त की पथरी,गुर्दे की पथरी सहित सभी रोगों से छुटकारा दिलाया जाता है।कार्यक्रम की अध्यक्षता जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव एवं संचालन कंपनी की सिल्वर डायरेक्टर ऊषा सिंह ने किया।इस अवसर पर रेखा वर्मा,लक्ष्मी विश्वकर्मा, कुलदीप यादव,रवि यादव,परवीन वारसी, खुशबू यादव, खुशबू खेवली, लक्ष्मी वर्मा,आकांक्षा वर्मा,पलक मिश्रा,मो जा,राजरानी,शिवानी यादव,ममता,अंशिका वर्मा,अंजू वर्मा,काजल बाल्मिकी आदि मौजूद रहे।अंत में स्कूल के प्रबंधक एवं जनकल्याण किसान एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय यादव ने सहृदय सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट मंडल ब्यूरो चीफ अयोध्या।तेज बहादुर शर्मा।
