रिपोर्ट-अर्पित कुमार
हरगांव सीतापुर — भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक बैठक खण्ड विकास अधिकारी हरगांव के कार्यालय पर की गयी।इस बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने गॉवो की समस्याओ को लेकर छः सूत्री मांग पत्र खण्ड विकास अधिकारी विवेक मणि त्रिपाठी को सौंपा। साथ ही ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह द्वारा सदस्यों को नामित पत्र देकर संगठन के प्रति सच्ची निष्ठा रखने की शपथ दिलाई।इस मौके पर बैठक में मण्डल सचिव अरविंदर सिंह,जिला युवा अध्यक्ष सर्वजीत सिंह,कुलदीप सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह,लखविंदर सिंह मोनू,संतोष सिंह, मिश्रीलाल,ग्राम अध्यक्ष रतनलाल,नरेश सिंह संभारी,प्रमोद,सीता, शीला इंद्राणी,राजू,रामेंद्र कुमार,राम अवतार, संतोष सिंह,मिश्रीलाल सरोज,संजय सिंह, कमलेश,नेतराम आदि लोग मौजूद रहे।
