एम डी न्यूज़ से संवाददाता जगजीवन राम थाना प्रभारी सफदरगंज बाराबंकी
आपको बता दें कि जनपद बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दर्दनाक हादसे में 55 वर्षीय महिला की झटका मशीन के तार से उतर रहे बिजली के करंट से मौत हो गई घटना के बाद मृत्यका के परिवार में कोहराम मच गया वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गई घटना मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के दुर्गापुर नौबस्ता ग्राम पंचायत के पथरापुर (बगिया) गांव की है बुधवार को गांव निवासी सुशीला देवी 55 वर्ष पत्नी गया प्रसाद अपने खेत में सिंचाई कर रही थी इसी दौरान पास के खेत में लगे झटका करंट वाले तार की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गई और मौके पर ही अचेत हो गई परिजनों ने उन्हें तत्काल एंबुलेंस की मदद से सूरतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएससी पहुंचा जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया मृतका के परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी राम प्रसाद ने खेत में झटका वाला तार लगाया था जिसमे करंट प्रवाहित हो रहा था सिंचाई के दौरान सुशीला देवी इस तार की चपेट में आ गई जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी ओर रामप्रसाद का कहना है कि उनके खेत में कोई करंट वाला तार नहीं बल्कि उन्होंने केवल साधारण तार बांधा हुआ था शायद ऊपर से गुजरे बिजली तार के संपर्क में आने से उसमे करंट उतर आया हो जिसे यह हादसा हुआ घटना की सूचना पर डायल पीआरबी 112 टीम मौके पर पहुंची और सूरतगंज चौकी प्रभारी उमेश कुमार वर्मा को सूचित किया गया पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है थाना प्रभारी निरीक्षक का आशुतोष मिश्रा ने बताया कि तहरीर मिली है तहरीर के अनुसार पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है झटका मशीन के तार से महिला की मौत होने की जानकारी हुई फिर हाल मामले की जांच की जा रही है।
