हरेन्द्र प्रताप सिंह
यमडी न्यूज़ बिजुआ
लखीमपुर खीरी के बिजुआ क्षेत्र में शारदा नदी की बाढ़ से क्षतिग्रस्त बझेड़ा तटबंध की मरम्मत बुधवार से शुरू हो गई है। सिंचाई विभाग भूमि कटाव को रोकने के लिए बालू से भरे बैग लगा रहा है। तटबंध को मजबूत करने के लिए नदी किनारे बांस और पेड़ लगाए जा रहे हैं। विभाग रेत-मिट्टी से भरे बैग लगाकर तटबंध को सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है। स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने कहा कि शारदा नदी में 2 लाख क्यूसेक पानी की बाढ़ आने पर यह मरम्मत कार्य टिक नहीं पाएगा। ग्रामीणों का मानना है कि नदी के तेज बहाव में रेत-मिट्टी के बैग बह जाएंगे। उनका कहना है कि सिंचाई विभाग द्वारा किया जा रहा यह काम पर्याप्त नहीं है। बाढ़ से बचाव के लिए ज्यादा मजबूत उपायों की जरूरत है। ग्रामीण इस मरम्मत को सिर्फ सतही काम मान रहे हैं।
