13 माह की सेवा के बाद बृजेश कुमार को क्षेत्रवासियों ने दी भावभीनी विदाई
हरेन्द्र प्रताप सिंह
यमडी न्यूज़ बिजुआ
लखीमपुर खीरी की कोतवाली क्षेत्र भीरा के अंतर्गत बिजुआ पुलिस चौकी के प्रभारी बृजेश कुमार सिंह को भावभीनी विदाई दी गई। बिजुआ और आसपास के क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। विदाई समारोह में बृजेश कुमार सिंह ने अपने 13 माह के कार्यकाल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने अपने सभी कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कहा कि अगर कोई त्रुटि हुई हो तो भाई समझकर माफ कर दें। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी को फूलमाला पहनाकर अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉक्टर बच्चू सिंह, भाजपा नेता अंकित वाजपेई, सुदीश वाजपेई और रामशरण सिंह मौजूद रहे। कई ग्राम प्रधान और पूर्व प्रधान भी कार्यक्रम में शामिल हुए। नए चौकी प्रभारी रमेश सिंह सेंगर, कांस्टेबल मोहित कुशवाहा, कांस्टेबल हरेंद्र सिंह के साथ क्षेत्रीय पत्रकार और अन्य गणमान्य लोग भी इस विदाई समारोह में उपस्थित रहे।
