बस्तौली में यूकेलिप्टस के पेड़ों की कटाई रुकवाई, लेखपाल ने किया मौका मुआयना
हरेन्द्र प्रताप सिंह
एमडी न्यूज़ बिजुआ
बस्तौली खीरी। लखीमपुर खीरी के विकास खंड बिजुआ की ग्राम पंचायत बस्तोली में यूकेलिप्टस के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार यह खलिहान की भूमि है।

क्षेत्रीय लेखपाल पुष्पेंद्र कुमार को फोन पर सूचना मिली। उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर पेड़ों की कटाई रुकवा दी। जानकारी के अनुसार गांव की एक महिला ने इन पेड़ों को एक ठेकेदार को बेच दिया था।
लेखपाल पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि अभी इस जमीन का सीमांकन नहीं हुआ है। सीमांकन के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह भूमि ग्राम समाज की है या नहीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही सीमांकन की कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में जब ग्राम प्रधान मनोज कुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय की कोई जानकारी नहीं है।
