हरेन्द्र प्रताप सिंह
यमडी न्यूज़ बिजुआ
लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मोहम्मदी की रहने वाली महिला बुधवार को शाम 5:30 बजे अपनी ससुराल से मायके जा रही थी। बस से उतरकर वह बस्तौला तिराहे पर ऑटो में बैठी थी।
इसी दौरान स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति वहां आया। उसने महिला से उसके गांव और भाई के बारे में पूछा। खुद को महिला के भाई का दोस्त बताकर उसे लिफ्ट देने की बात कही। महिला ऑटो से उतरकर उसकी बाइक पर बैठ गई। आरोपी बाइक को नहर की तरफ ले गया। महिला के विरोध करने पर उसने उसका मुंह दबाने का प्रयास किया। महिला ने किसी तरह अपने आप को छुड़ाया और शोर मचाया। इस पर आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। महिला को बाइक ओर बैठाने का सीसीटीवी फुटेज पास के एक होटल में कैद हो गया है। सूचना मिलते ही बिजुआ चौकी इंचार्ज रमेश सिंह सेंगर और भीरा थानाध्यक्ष गोपाल नारायण सिंह मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने मौके का मुआयना किया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
