*थाना नई मण्डी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर व वांछित एवं 05 हजार रुपये के ईनामी चोर अभियुक्त घायल कर किया गिरफ्तार ।*मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद मुजफ्फनगर संजय कुमार वर्मा के एंव प्रभारी थाना नई मण्डी बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10.09.2025 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा रथेड़ी कट पर चेकिंग की जा रही थी । इसी दौरान नसीरपुर के जंगलों की तरफ से 01 व्यक्ति बोरे में कुछ सामान लेकर आता दिखाई दिया । नजदीक आने पर पुलिस टीम ने उस व्यक्ति को चेकिंग के लिए रुकने के लिए कहा गया। तो व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया तथा जंगल की तरफ भागने लगा । बदमाश द्वारा किए गए। फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। तथा थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी। जिसमें वह बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01, तमंचा 01, जिंदा कारतूस वह दो खोका कारतूस, 315 बोर व चोरी की एक समरसिबल पंप बरामद की गयी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम अक्षय पुत्र बाबूराम निवासी मेघाखेडी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर बताया। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।



