*ठेकेदार द्वारा अवर अभियंता की पिटाई के विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर संघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने दिया ज्ञापन* गोरखपुर 10 सितम्बर लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को एक ठेकेदार द्वारा मारा गया इसके विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर संघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी महोदय एवं एसoएसoपीo महोदय को ज्ञापन दिया एवं एफoआईoआरo दर्ज करने का अनुरोध किया , राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद इस घटना की घोर निंदा करता है और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करता है । एफoआईoआरo ना लांच होने पर संगठन आंदोलन करेगा । इस अवसर पर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष ई. रामसमुझ शर्मा , महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ,पंडित श्याम नारायण शुक्ल ,राजू ,अनूप कुमार श्रीवास्तव ई.सौरभ श्रीवास्तव , इजहार अली ,राजेश मिश्रा , रामधनी पासवान ,निसार अहमद आदि मौजूद रहे l

