वाराणसी में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुजान ख़ान को किया गया हाउस अरेस्ट*
वाराणसी से संवादाता सहायक ब्यूरो
वाराणसी में युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव सुजान ख़ान को किया गया हाउस अरेस्ट*
बता दें की 2 दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी रायबरेली पहुचे हुए थे जहाँ भाजपा के समर्थकों द्वारा उन्हें कला झंडा दिखा कर विरोध किया गया, तो वही कांग्रेस द्वारा वोट चोरी पर विरोध जताते हुए वाराणसी दौरे पर आये हुए PM नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले थे जिसके चलते सभी कांग्रेसियो को गिरफ़्तार कर हाउस अरेस्ट कर लिया गया, सुजान ख़ान का कहना है की ये संविधान को कुचलने का काम कर रही है भाजपा, क्या हमे अपने PM से सवाल पूछने की इजाज़त नहीं है, वोट चोरी हुई है इसे हम साबित कर के रहेंगे और हम राहुल गांधी के बब्बर शेर है किसी से डरने वाले नहीं है


