*ब्रेकिंग न्यूज़ | सुलतानपुर* *”नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई!* आज दिनांक 11 सितंबर 2025 को सुलतानपुर जनपद में चलाए गए “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान के अंतर्गत तीन प्रमुख पेट्रोल पंपों – श्रीम ऑटोमोबाइल ओ दरा, राज पेट्रोल पंप, और तेजस पेट्रोल पंप कटका खानपुर पर की गई जांच। बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे 41 लोगों का चालान पंप संचालकों को दिए सख्त निर्देश – बिना हेलमेट न दें पेट्रोलप्रशासन की सख्ती जारी, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी नजर! सुरक्षा में लापरवाही नहीं चलेगी!

