जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट विशाल कुमार बने हिंदु वाहिनी संगठन के जिलाध्यक्ष अखंड हिन्दु वाहिनी के संगठन के संस्थापक रुद्र त्रिपाठी के आदेशानुसार विशाल कुमार गौतम को जौनपुर जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है विशाल को जिलाध्यक्ष बनाऐ जाने पर जौनपुर के कार्यकर्ता मे खुशी का लहर है विशाल कुमार को जिलाध्यक्ष बनाऐ जाने पर संगठन को और मजबूत मिलेगी विशाल इसके पहले कई संगठन मे काम कर चुके है राष्ट्रीय हिन्दु परिषद मे प्रदेश सचिव रह चुके है वर्तमान मे पत्रकार और समाजसेवी है विशाल कुमार का स्थायी निवास स्थान मछलीशहर तहसील के बसहटा पोस्ट कोटवा के रहने वाले है विशाल कुमार गौतम ने कहा की जौनपुर के कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चलेगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *