नम आंखों से दी अंतिम विदाई
आपको बताते चलें कि जहांगीराबाद के मूल निवासी अशरफ़ अली बब्लू पत्रकार के पिता जी जो लम्बी बिमारी के चलते बुधवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली। बिमारियों के दौरान पुत्र अशरफ़ अली ने काफ़ी जगह इलाज कराया गया परंतु ईश्वर की इच्छा के आगे डाक्टरों का इलाज भी काम नहीं आता जिस समय ईश्वर ने मृत्यु निश्चित की है वह समय पर आयेगी। हालांकि बेटों के सर से पिता साया उठने से तो दुखो का एक पहाड़ टूट जाता है। क्षेत्र के तमाम राजनीतिक दलो के राजनेता व जनपद समेत क्षेत्र के तमाम पत्रकारों ने अंतिम संस्कार में पहुंचकर अशरफ़ अली, उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी में ढांढस बंधाते हुए सांत्वाना देकर मृतक के पार्थिव शरीर को जहांगीराबाद स्तिथ कब्रिस्तान में नम आंखों से सुपुर्द ए खाक किया गया। अंतिम संस्कार में शामिल तमाम लोगों की आंखे नम रही।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार (प्रधान प्रतिनिधि बड़ागांव)नूर मोहम्मद , प्रधान प्रतिनिधि मसौली मुईन वारिस, समाजसेवी हाजी सालिम अंसारी,पत्रकारों में डा रेहान अल्वी ,मो अलीम,तहिर रिज़वी बलवंत सिंह,प्रवेज अहमद,विशाल गुप्ता, रिजवान अहमद,चमन मिश्रा,उत्तम सिंह, रहमान खान,अंजनी कुमार,सहित सेंकड़ों पत्रकारो ने मिट्टी डालकर कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।





