बस्तौली में पाइपलाइन के लिए खोदे गड्ढे नहीं ढके, बारिश में हादसों का डर
हरेंद्र प्रताप सिंह
बस्तौली खीरी। जनपद लखीमपुर खीरी जिले में जल जीवन मिशन योजना की स्थिति चिंताजनक है। विकास खंड बिजुआ की ग्राम पंचायत बस्तौली में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए शुरू की गई इस योजना में पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए हौज अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गए हैं।
जिले की अधिकांश सड़कों के किनारे खोदे गए ये गड्ढे अधिकांश खुले पड़े हैं। बारिश के मौसम में मिट्टी और कीचड़ से भरे ये गड्ढे वाहन चालकों के लिए विशेष रूप से खतरनाक साबित हो रहे हैं। स्थानीय निवासी रमाकांत, आकाश कनौजिया, विनोद कुमार और संजीव कुमार ने बताया कि इन गड्ढों से छोटे बच्चों के डूबने का खतरा है।
ग्राम प्रधान मनोज कुमार के अनुसार कई स्थानों पर पाइपलाइन में लीकेज की समस्या भी है। उन्होंने कई बार जल जीवन मिशन के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम पंचायत में केवल आधी आबादी को ही स्वच्छ पेयजल मिल पा रहा है।
स्थानीय लोगों की शिकायतों के बावजूद और अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों को गड्ढे भरने के निर्देश देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यह स्थिति विशेषकर बारिश के मौसम में गंभीर चिंता का विषय बन गई है।


