शोएब की रिपोर्ट चंदौली से
जिला ARTO की अभियान जारी नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान को सख्ती से लागू करने का संदेश
चंदौली: जिले में बृहस्पतिवार को उस समय लोग हैरान रह गए जब अचानक एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम अपने कार्यालय से निकलकर पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। आमतौर पर लोगों को एआरटीओ कार्यालय में नियम-कायदों से जुड़ी कार्रवाई करते देखा जाता है, लेकिन इस बार उन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर अनोखी पहल की। डॉ. गौतम सीधे पेट्रोल पंप पर पहुंचे और वहां पर मौजूद बाइक सवारों से बातचीत शुरू कर दी। उन्होंने उन्हें हेलमेट पहनने के फायदे समझाए और बिना हेलमेट पेट्रोल न मिलने की नीति पर सख्ती बरतने का संदेश दिया। इस दौरान कई लोग एआरटीओ को अपने सामने देख हैरान रह गए, क्योंकि अधिकांश को लगा कि शायद जांच या कोई कार्यवाही होने वाली है। लेकिन माहौल तब सकारात्मक हो गया जब एआरटीओ ने समझाया कि हेलमेट केवल चालान से बचने का जरिया नहीं है, बल्कि यह जिंदगी बचाने का सुरक्षा कवच है। एक के बाद एक कई पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर उन्होंने बाइक सवारों को जागरूक किया और स्वयं हेलमेट लगाने की अपील की।हालांकि जिले में “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान पहले से लागू है, लेकिन अब एआरटीओ के इस अचानक जागरूकता अभियान ने लोगों का ध्यान खींच लिया। उनकी इस पहल से लोगों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और संभवत आने वाले दिनों में बिना हेलमेट सड़क पर निकलने वालों की संख्या में कमी आएगी।इस संबंध में एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने बताया कि जियो बीपी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पहुंचे बाइक सवारों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया गया। साथ ही पंप मैनेजर को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि नियम के अनुसार बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल न दिया जाए। एआरटीओ डॉ.गौतम ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान के निर्देशों की जानकारी पुलिस अधीक्षक चंदौली को दी गई है। उन्होंने अनुरोध किया कि समस्त पुलिसकर्मियों को भी बिना हेलमेट बाइक न चलाने का सख्त आदेश जारी किया जाए एआरटीओ की इस पहल को लोग सराह रहे हैं और इसे सड़क सुरक्षा के लिए सकारात्मक कदम बता रहे हैं।

