जिला मे पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत सकलडीहा पुलिस को बड़ी कामयाबी दो अपराधी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
चंदौली :जिले में अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में चलाए जा रहे अभियान के तहत सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सकलडीहा पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए दो सिलिंग फैन बरामद किए हैं।पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर (IPS) तथा क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने प्रतिमा पेट्रोल पंप के पास से देर रात करीब 11:55 बजे दोनों चोरों को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान चन्दन चौहान पुत्र लालबहादुर चौहान (23 वर्ष) और जयप्रकाश विश्वकर्मा पुत्र स्व. नन्दू विश्वकर्मा (25 वर्ष), निवासी छोटी मस्जिद, सकलडीहा, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 171/2025 धारा 331(4)/305(a)/317(2) बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।घटना का खुलासा तब हुआ जब वादी मुद्रिका पाण्डेय निवासी ग्राम टिमिलपुर ने तहरीर दी कि 29 अगस्त 2025 की रात को आदर्श बाल शिक्षा निकेतन स्कूल की दीवार फांदकर कमरे में लगे दो सिलिंग फैन चोरी हो गए। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने तेजी से जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक लक्ष्मीकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, हेड कांस्टेबल अजय यादव और कांस्टेबल रोहित गोंड शामिल रहे।
रिपोर्टर शोएब

