. . बनारस सुभान अली की रिपोर्ट.
आली जनाब रशीद आजाद मंसूरी की सदारत मे दिनांक 11/09/25 को इस्त्याक मंसूरी जिला अध्यक्ष कानपुर देहात के आवास नूरगंज रायपुर कानपुर देहात पर मंसूरी एकता मंच की तालीम, तरवियत, तरक्की व संवैधानिक हक हुकूक को लेकर जन चौपाल लगाकर मीटिंग कर जागरूक किया गया मीटिंग के मुख्य अतिथि जनाब खुर्शीद अहमद एड राष्ट्रीय अध्यक्ष व फहीमुद्दीन उर्फ गुड्डू मसूरी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव डा शरीफ मंसूरी व नूरूद्दीन मंसूरी विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे मीटिंग मे रेहान मंसूरी रनिया बाजार को जिला उपाध्यक्ष व मो मुस्तफा मंसूरी नाथ का पुरवा कानपुर देहात को जिला कोषाध्यक्ष बनाया गया मंसूरी समाज के लोगो ने खुशी मे एक दूसरे को फूल माला पहना कर मुँह मीठा कराया इस मौके पर करीब एक सैकङा मंसूरी बिरादर के उपस्थित रहे शनी मंसूरी जिला अध्यक. नूरगंज रायपुर में मसूरी एकता मंच की मीटिंग जिला अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक की अध्यक्षता में होगी जिसमें डॉक्टर शरीफ मंसूरी संरक्षक खुर्शीद अहमद मंसूरी एडवोकेट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी फहीमुद्दीन भाई नूरुद्दीन उपस्थित रहेंगे आप लोगों से गुजारिश है कि समय से मीटिंग में पहुंचकर अपनी राय या मशवरा दे जिससे मंसूरी समाज की तरक्की हो सके और मंसूरी समाज संगठित हो







