संवाददाता अर्पित कुमार त्रिवेदी

सुरक्षण प्रस्ताव को लेकर सम्पन्न हुई कृषक गोष्ठी हरगांव सीतापुर — जिले में कृषकों की हितैषी संस्था सहकारी गन्ना विकास समिति लि०,हरगाँव द्वारा सुरक्षण प्रस्ताव को लेकर एक बैठक का आयोजन गुरुवार को स्थानीय चीमा पैलेस में किया गया।इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उन्होंने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा अन्नदाता के लिए हमारी सरकार ने कई कार्य किए हैं जिससे उनकी आय दुगुनी हुई है।पहले पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी घटनाएं होती थी अब पाकिस्तान को सबक सिखाया गया तो दुनिया ने हमारी ताकत को देखा है। अमेरिका द्वारा पचास प्रतिशत टैरिफ के बाद भी प्रधानमंत्री झुके नहीं यह ताकत आपने अपने प्रधानमंत्री को दी है। यह बदलता भारत है यह जवाब देना जानता है, इसकी ताकत दुनिया देख रही है। बैठक की अध्यक्षता प्रबंध कमेटी के उपाध्यक्ष नत्थाराम तथा संचालन भारतीय जनता पार्टी के मंडल मंत्री संजय दीक्षित ने किया।इस मौके पर समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश कुमार मिश्र ने आए हुए किसानों का स्वागत करते हुए कहा किसानों की हर प्रकार की समस्या के लिए वह सदैव उपलब्ध हैं।सचिव आनन्द प्रकाश दुबे ने कहा कि समिति का पंजीकरण चार दिसंबर 1936 को हुआ था। समिति में इस समय चार सौ सत्तावन राजस्व ग्राम तथा कुल सदस्यों की संख्या एक लाख दस हजार नौ सौ उनहत्तर है। तथा छाछठ हजार छः सौ तिरपन हेक्टेयर क्षेत्र फल में गन्ना फसल खड़ी है। समिति के माध्यम से वर्ष 2024 -25 में कृषकों से खरीदे गए गन्ने का सम्पूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान 54233. 49 लाख रुपये भेजा चुका है।सर्वे सट्टा मेला सोलह सितंबर से दस दिनों तक समिति प्रांगण में चलेगा।इसमें किसान बंधु अपने सट्टे की त्रुटियों को सही करा सकते हैं,तीस सितंबर तक नये सदस्य बनेंगे तथा उपज बढ़ोत्तरी रसीद काटी जाएंगी।समिति संचालक अवधेश सिंह,सरला देवी समर बहादुर सिंह,प्रदीप कुमार सिंह,वितेन्द्र कुमार,मनीष कुमार मिश्र शैलेन्द्र कुमार,रामसेवक सिंह,संगीता देवी तथा अशोक कुमार त्रिवेदी का ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राजदेव कपिल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया इस अवसर पर नगर पंचायत हरगांव के अध्यक्ष गफ्फार खां, महेश मिश्र,महेन्द्र दत्त मिश्र,उदित बाजपेई, भाजपा नेत्री विमला सिंह,अनुपम सिंह गन्ना समिति के लिपिक मो०यूनुस खां व समस्त स्टाफ सहित भारी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed