बहु आयामी समाचार एमडी न्यूज़ वॉइस ब्यूरो चीफ लखनऊ मंडल मोहम्मद आमिर 12 सितंबर
लखीमपुर खीरी, किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए सरजू सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, बेलरायां में शुक्रवार को ‘किसान जलपान गृह’ की भव्य शुरुआत हुई। डीएम व मिल अध्यक्ष दुर्गा शक्ति नागपाल, विधायक शशांक वर्मा और एसपी संकल्प शर्मा ने उपाध्यक्ष सुच्चा सिंह संग विधि-विधान से पूजन कर फीता काटा और कैंटीन को किसानों को समर्पित किया।

उद्घाटन के बाद डीएम, विधायक और एसपी ने किसानों और मिल पदाधिकारियों के साथ बैठकर जलपान किया। इस दौरान डीएम ने प्रबंधन को निर्देश दिए कि किसानों को किफायती दर पर पौष्टिक भोजन थाली उपलब्ध कराई जाए, ताकि गन्ना आपूर्ति के दौरान उन्हें गुणवत्तापूर्ण खानपान की चिंता न रहे।

गौरतलब है कि हाल में हुई बोर्ड बैठक में लिया गया यह निर्णय अब हकीकत बन चुका है। किसानों ने इस पहल को “किसान हित में बड़ा कदम” बताते हुए डीएम और विधायक का आभार जताया। उनका कहना था कि इस कैंटीन से गन्ना लाने वाले किसानों को उचित दाम पर समय से भोजन मिल सकेगा और उनका समय व मेहनत दोनों बचेंगे।

