रिपोर्ट-विश्वनाथ वर्मा

आगरा /फतेहाबाद में भारतीय भाईचारा महासंघ द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मिडिया इनफ्लुएंसर व युटयुबर्स आदि को किया जायेगा सम्मानित,,,

प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया एक्सपर्ट व आई टी सेल के लोगों ने 14 सितंबर 2025 को पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की पूरी तैयारी कर ली है जिसमें नेहा गोल्डन किन्नर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम में शामिल होंगी,,,

वही इस कार्यक्रम में डॉ. पीएस कुशवाहा रिटायर्ड प्रोफेसर सेंट जॉन्स कॉलेज आगरा राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक जनतांत्रिक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सिरकत करेंगे,,

वहीं राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, विहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड से कई बड़े चेहरे शामिल होंगे,,,,

वहीं भारतीय भाईचारा महासंघ की बढ़ती लोकप्रियता के कारण सभी धर्मों के लोगो ने इस कार्यकर्त्ता बैठक में हिस्सा लेने के लिए तथा संघठन का विस्तार करने हुंकार भरी है कि भाईचारे की बिचारधारा को जन जन तक पहुँचाने में आई टी सेल, व शोसल मिडिया भी महासंघ के साथ पूरी तरह ख़डी है,,,

वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि….
मा. होतम भैया राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय भाईचारा महासंघ

विशिष्ट अतिथि

  1. मा.डा. पी एस कुशवाह
    प्रोफेसर सेंट जोन्स कालेज आगरा
  2. मा.नेहा गोल्डन
    नेशनल सोशल मिडिया प्रभारी
    3.मा.महेंद्र सिंह तोमर
    राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
    4.मा.बाबा बालक दास
    राष्ट्रीय संरक्षक
    5.मा.साधना सिंह
    कार्यकारी,राष्ट्रीय
    अध्यक्ष महिला मोर्चा

व्यवस्थापक
राम भान सिंह
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष

कार्यक्रम संयोजक
राजकुमार गोथेले
राष्ट्रीय महासचिव
कार्यक्रम स्थल की जानकारी हेतु
संपर्क करें क्यों कि स्थान परिवर्तन किया जा सकता है
संपर्क सूत्र __9634301953,7351650369

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *